असम के बोंगइगांव में जबर्दस्त आईईडी विस्फोट

धमाके से दुकान की दीवारढ़हीबोंगइगांव (असम) : एनडीएफबी द्वारा साइकिल की सीट के नीचे छिपा कर रखे गए एक शक्तिशाली आईईडी में आज विस्फोट हुआ. पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में कोई भी घायल नहीं हुआ. धमाके से एक दुकान की दीवार ढह गयी. बोंगइगांव शहर में एक दुकान के आगे इस साइकिल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2013 3:54 PM

धमाके से दुकान की दीवारढ़ही
बोंगइगांव (असम) : एनडीएफबी द्वारा साइकिल की सीट के नीचे छिपा कर रखे गए एक शक्तिशाली आईईडी में आज विस्फोट हुआ. पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में कोई भी घायल नहीं हुआ. धमाके से एक दुकान की दीवार ढह गयी.

बोंगइगांव शहर में एक दुकान के आगे इस साइकिल को लगाकर रखा गया था. आईईडी को सफेद प्लास्टिक पेपर में लपेटकर रखा गया था. दुकानदार ने पुलिस को बताया कि सुबह में जब उसने दुकान खोली तो उस समय उसने साइकिल नहीं देखी. ऐसा लगता है कि जब वह दुकान के भीतर थे उस वक्त इसे रखा गया.

बोंगइगांव पुलिस अधीक्षक अभिजीत बोरा ने कहा कि संदेह है कि एनडीएफबी ने आईईडी लगाया होगा, लेकिन यह नहीं कहा कि घटना में उग्रवादी संगठन के किस धड़े का हाथ है.

Next Article

Exit mobile version