चेन्नई: चेन्नई के व्यस्त माउंट रोड पर आज उस वक्त पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों में हड़कंप मच गया जब कई महीने से तनख्वाह नहीं मिलने पर नाराज एक युवक ने निर्माणाधीन होटल से कूदने की धमकी दी.
युवक के नियोक्ता ने जब उसकी तनख्वाह का चेक दिखाया तब ही वह नीचे उतरा. सूत्रों ने बताया कि कूदने की धमकी देने वाला युवक 28-29 साल का था. उसने कमीज और लुंगी पहन रखी थी. उसे बाद में पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले जाया गया.