9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव पर डीएमडीके एक सितंबर को करेगा चर्चा

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी दल डीएमडीके की कार्यकारिणी की बैठक एक सितंबर को होगी जिसमें अन्य चीजों के अलावा अगले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर भी चर्चा होगी.पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि डीएमडीके संस्थापक विजयकांत बैठक को संबोधित करेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को […]

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी दल डीएमडीके की कार्यकारिणी की बैठक एक सितंबर को होगी जिसमें अन्य चीजों के अलावा अगले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर भी चर्चा होगी.पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि डीएमडीके संस्थापक विजयकांत बैठक को संबोधित करेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को विजयकांत को उनकी सालगिरह पर मुबारकबाद दी थी. इससे 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की कयास आराई शुरु हो गई है. इसके मद्देनजर एक सितंबर की बैठक अहम मानी जा रही है.

अभी, विजयकांत अपनी पार्टी में संकट का सामना कर रहे हैं. उनकी पार्टी के साथ विधायकों ने अपनी वफादारी जयललिता के सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक की तरफ कर दी है. तमिलनाडु की 234 सदस्यों की विधानसभा में डीएमडीके के 29 सदस्य हैं. उनमें सात विद्रोही शामिल हैं.डीएमडीके ने पहले अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन किया था. अन्नाद्रमुके के सत्ता में आने के कुछ ही महीने बाद यह गठबंधन बिखर गया.

हालिया राज्यसभा चुनावों में डीएमडीके ने अन्नाद्रमुक या द्रमुक के साथ कोई तालमेल नहीं किया. उसने कांग्रेस से हिमायत मांगी थी. बहरहाल, कांग्रेस ने द्रमुक की कनिमोइ की हिमायत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें