16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वडोदरा में दो इमारतें ढही, 11 लोगों की मौत

* मोदी ने जांच के आदेश दिए वडोदरा : गुजरात में वडोदरा के माधवनगर इलाके में आज तड़के 11 वर्ष पुरानी 2 तीन-मंजिला इमारतों के ढहने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए स्थानीय […]

* मोदी ने जांच के आदेश दिए

वडोदरा : गुजरात में वडोदरा के माधवनगर इलाके में आज तड़के 11 वर्ष पुरानी 2 तीन-मंजिला इमारतों के ढहने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत कार्य चला रहा है. सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मी इसमें मदद कर रहे हैं.

जिला अधिकारियों ने बताया, ‘‘घटना में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोगों को बचा लिया गया. माना जा रहा है कि अब भी तकरीबन 35-40 लोग मलबे के नीचे दबे हैं.’’ राज्य सरकार के संचालन में चलने वाले सर सयाजीराव जनरल अस्पताल के अधीक्षक डा. देवेश्वर पाण्डेय ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं, छह माह का एक शिशु और 13 साल का एक बच्चा शामिल है.

मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना की जांच के लिए जांच आयोग गठित करने के आदेश दे दिए हैं. वडोदरा नगर निगम के मुख्य दमकल अधिकारी एच जे तपाड़िया ने बताया कि अतलादारा इलाके में दोनों बहुमंजिला इमारतें तड़के करीब साढ़े चार बजे ढहीं. उस समय लोग सो रहे थे और इस हादसे के शिकार हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें