गडकरी ने बॉय टेंडर पोत राष्ट्र को समर्पित किया
कोच्चि : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) में बने बॉय टेंडर पोत को राष्ट्र को समर्पित कर दिया. सीएसएल ने पोत इंदिरा प्वाइंट को डायरेक्टर जनरल ऑफ लाइट हाउसेस एंड लाइट शिप्स को आपूर्ति की समय सीमा के दो महीने पहले ही कल समर्पित कर दिया था. एक प्रेस विज्ञप्ति में […]
कोच्चि : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) में बने बॉय टेंडर पोत को राष्ट्र को समर्पित कर दिया. सीएसएल ने पोत इंदिरा प्वाइंट को डायरेक्टर जनरल ऑफ लाइट हाउसेस एंड लाइट शिप्स को आपूर्ति की समय सीमा के दो महीने पहले ही कल समर्पित कर दिया था.
एक प्रेस विज्ञप्ति में सीएसएल ने बताया कि यह विशिष्ट बहुद्देशीय पोत है जिसका इस्तेमाल गहरे समुद्र में बॉय के परिवहन और उन्हें लगाए जाने, बॉय की रिकवरी और देखभाल, हल्के पोत को ले जाने, आपदा प्रबंधन, कंटेनरों में उपकरणों एवं सामग्री के परिवहन, दूरवर्ती द्वीपसमूहों में हल्के मकानों की मरम्मत करने में किया जाएगा. पोत के निर्माण के लिए अगस्त 2012 में अनुबंध किया गया था और इसे दस जून 2015 को सुपुर्द किया जाना था.