दिल्ली कैबिनेट में फेरबदल, तोमर से छिना गया गृह विभाग
नयी दिल्लीः दिल्ली सरकार ने अपनी कैबिनेट में पहली बार बड़े फेरबदल किये है. गृह मंत्री जितेंद्र तोमर से गृह विभाग जैसे अहम विभाग वापस ले लिया गया है. कैबिनेट को यह अहम फैसला इसलिए लेना पड़ा क्योंकि ग्रैजुएशन की फर्जी डिग्री के आरोप में हाई कोर्ट में केस का सामना कर रहे हैं. इस […]
नयी दिल्लीः दिल्ली सरकार ने अपनी कैबिनेट में पहली बार बड़े फेरबदल किये है. गृह मंत्री जितेंद्र तोमर से गृह विभाग जैसे अहम विभाग वापस ले लिया गया है. कैबिनेट को यह अहम फैसला इसलिए लेना पड़ा क्योंकि ग्रैजुएशन की फर्जी डिग्री के आरोप में हाई कोर्ट में केस का सामना कर रहे हैं. इस अहम विभाग की जिम्मेदारी संभाली है सत्येंद्र जैन ने. उनके पास पहले से ही ऊर्जा जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय है.
तोमर से भले ही गृह विभाग वापस ले लिया गया हो लेकिन उनके पास पास लॉ व टूरिजम डिपार्टमेंट बरकरार हैं.आम आदमी पार्टी के अंदर मचे घमासान का असर पार्टी सरकार पर नहीं पड़ने देना चाहती. पार्टी की कोशिश है कि सरकार और मंत्री किसी तरह के विवाद का हिस्सा ना बनें. अभी दिल्ली सरकार के दो महीने ही पूरे हुए हैं और कैबिनेट में फेरबदल से सरकार एक बार फिर मीडिया की सुर्खीयों में आ गयी है. हालांकि पार्टी इसे मामूली फेरबदल बता रही है.
आप की कोशिश है कि अपने विवादों से दूरी बनाकर दिल्ली के लिए बेहतर काम किया जाए. पार्टी के कई नेता इस बात पर जोर दे रहे हैं कि अपने कार्यकाल के दौरान सरकार ने कोई बड़ा काम कर लिया तो पार्टी के विस्तार का रास्ता खुल जाएगा