मुंबई: कांग्रेस के पूर्व सांसद निलेश राणे को आज कथित रुप से चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के लिए हिरासत में ले लिया गया. ऐसी शिकायतें थीं कि वह यहां स्थित बांद्रा (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घूमकर अपने पिता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण राणे के लिए प्रचार कर रहे थे जहां उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘निलेश द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के बाद उन्हें जांच के लिए हिरासत में ले लिया गया. वह कथित तौर पर बांद्रा (पूर्व) क्षेत्र में मतदान केंद्रों के पास पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घूम रहे थे.’’ निलेश को हिरासत में लेने के बाद नारायण राणे ने उन्हें ‘‘गलत रुप से’’ हिरासत में रखने के खिलाफ विरोध दर्ज कराया और चेतावनी दी कि शिवसेना के किसी भी वाहन को शाम पांच बजे तक क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पुत्र को पुलिस ने अवैध रुप से हिरासत में लिया है. शिवसेना अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रही है क्योंकि वह यह सीट हारेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैंने शिवसेना के किसी नेता या मंत्री को इस क्षेत्र में घूमते और अपने पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए देखा तो मैं स्वयं उस वाहन को रोकूंगा और और यह सुनिश्चित करुंगा कि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करे.’’कांग्रेस नेता नारायण राणे की ओर से उद्धव ठाकरे के गृह क्षेत्र में चुनौती देने के चलते बांद्रा (पूर्व) के लिए उपचुनाव शिवसेना के लिए प्रतिष्ठा का मुद्दा बन गया हैशिवसेना ने तृप्ति सावंत को मैदान में उतारा है जो विधायक बाला सावंत की पत्नी हैं. बाला सावंत के निधन के चलते ही यह उपचुनाव हो रहा है.