भारत फिर बनेगा ”सोने की चिडियां”, देश में सोने की खान विकसित करेगा ऑस्‍ट्रेलिया

नयी दिल्ली: आस्ट्रेलिया ने भारत में सोने की खानों का विकास करने की इच्छा जताई है. दोनों देश खनिज व उर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्‍य से करना चाहते हैं. पश्चिम आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कोलिन बार्नेट ने कहा ‘हमारी भारत में स्वर्ण खानों के विकास में विशेष रुचि है’.भूगर्भीय समानताओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 1:30 PM
नयी दिल्ली: आस्ट्रेलिया ने भारत में सोने की खानों का विकास करने की इच्छा जताई है. दोनों देश खनिज व उर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्‍य से करना चाहते हैं.
पश्चिम आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कोलिन बार्नेट ने कहा ‘हमारी भारत में स्वर्ण खानों के विकास में विशेष रुचि है’.भूगर्भीय समानताओं के बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया हर साल भारत से छह गुणा अधिक सोने का उत्‍पादन करता है. उन्‍होंने कहा कि ‘पश्चिमी आस्ट्रेलिया में सालाना 150 टन सोने का उत्पादन होता है, जबकि भारत सिर्फ 25 टन सोने का उत्पादन करता है, जबकि दोनों में भूगर्भीय समानताएं हैं.’
बार्नेट की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने खान एवं इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया. तोमर ने कहा कि एमएमडीआर कानून से देश में खनन की प्रक्रिया सुगम हुई है.
बार्नेट की अध्यक्षता में कल एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने खान और इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठक के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
तोमर ने कहा कि एमएमडीआर अधिनियम में संशोधन ने भारत में खनन करने की प्रक्रिया को सरल बनाया है.

Next Article

Exit mobile version