क्या है जकी-उर- रहमान लखवी की रिहाई के पीछे की कहानी

नयी दिल्लीः मुंबई हमले का मास्टरमाइंट जकी-उर- रहमान की लखवी की रिहाई पर अमेरिका, फ्रांस समेत कई देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस बीच मीडिया में ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि आईएसआई और लश्कर के बीच हुए गुप्त समझौते कारण लखवी को आजाद किया गया. इस खुलासे से इस पूरे मामले ने अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 1:32 PM

नयी दिल्लीः मुंबई हमले का मास्टरमाइंट जकी-उर- रहमान की लखवी की रिहाई पर अमेरिका, फ्रांस समेत कई देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस बीच मीडिया में ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि आईएसआई और लश्कर के बीच हुए गुप्त समझौते कारण लखवी को आजाद किया गया. इस खुलासे से इस पूरे मामले ने अलग मोड़ ले लिया है.

दोनों के बीच हुए गुप्त समझौते के मुताबिक लखवी का इस्तेमाल अफगानिस्तान में किया जायेगा जहां आईएस अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावा लखली को भारत विरोधी अभियान से कुछ दिनों तक दूर रखा जायेगा. आईएसआई लखवी का इस्तेमाल अफगानिस्तान में इसलिए करना चाहता है. उसे आतंकी गतिविधियों की जानकारी है. इस क्षेत्र में अपनी सक्रियता के दम पर लखवी पाकिस्तान की मदद कर सकता है. साफ है कि इस तरह के फैसले से ही पाकिस्तान की आतंक के खिलाफ दोहरी रणनीति का इस्तेमाल करता है. पाक ने भारत के खिलाफ कई आतंकी तैयार किये.
तहरीक के ताबिबान के आतंकियों ने जिन्होंने पेशावर में स्कूल पर हमला करके पाक को नयी चुनौती दी उन्होंने भी इसका प्रमाण दिया की बोर्डर पर किस तरह पाक उनका इस्तेमाल करके भारत के खिलाफ साजिश रचता था. अब लखवी को मिली अफानिस्तान की जिम्मेदारी इस रणनिति का हिस्सा है. लखवी की जमानत को लेकर देश के साथ विदेशों में भी बवाल मचा है. कई देश खुलकर इसका विरोध कर रहे है. महाराष्ट्र में भी शिवसेना ने इसे सरकार की विफलता बताते हुए प्रदर्शन किया. विरोधी भी इसे सरकार की विफलता बताते हुए सवाल कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version