एयरबस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का समर्थन किया
पेरिस:तुलुज, फ्रांस: : विमान बनाने वाली प्रमुख कंपनी एयरबस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का समर्थन करते हुए आज कहा कि वह भारत में विनिर्माण को तैयार है. मोदी ने यहां कंपनी के कारखाने का दौरा किया. मोदी ने कंपनी के कारखाने का दौरा किया जहां विमान बनते हैं. कंपनी के […]
पेरिस:तुलुज, फ्रांस: : विमान बनाने वाली प्रमुख कंपनी एयरबस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का समर्थन करते हुए आज कहा कि वह भारत में विनिर्माण को तैयार है. मोदी ने यहां कंपनी के कारखाने का दौरा किया.
मोदी ने कंपनी के कारखाने का दौरा किया जहां विमान बनते हैं. कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें परिचालन व अन्य गतिविधियों की जानकारी दी.एयरबस के ग्रुप सीईओ टाम एंडर्स ने भारतीय प्रधानमंत्री की अगवानी की.
उन्होंने कहा, ‘तुलुज में प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी कर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं और भारत के साथ मजबूत आर्थिक संबंध बनाने की हमारी इच्छा से हमने उन्हें अवगत कराया. हमारी अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में भारत पहले ही केंद्रबिंदु है और हम हमारे उत्पादों में इसके योगदान को और बढाना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ आह्वान का समर्थन करते हैं और हम भारत तथा दुनिया के लिए भारत में विनिर्माण को तैयार हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और नरेंद्र मोदी के बीच हुई ‘नाव पर चर्चा’ में कई अहम मुद्दों पर बात हुई. इसमें 17 अलग अलग मसौदों पर समझौते किये गये. संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की घोषणा की.
फ्रांस यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी और कनाडा की भी यात्रा पर जाएंगे.