नयी दिल्ली:असमय बारिश से किसानों को हुए भारी नुकसान के मद्देनजरराजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बारिश प्रभावित कुछ गांवों का दौरा कर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे. इस दौरान उम्मीद जतायी जा रही है कि केजरीवाल किसानों के लिए राहत की घोषणा करेंगे.
Advertisement
केजरीवाल करेंगे बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा
नयी दिल्ली:असमय बारिश से किसानों को हुए भारी नुकसान के मद्देनजरराजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बारिश प्रभावित कुछ गांवों का दौरा कर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे. इस दौरान उम्मीद जतायी जा रही है कि केजरीवाल किसानों के लिए राहत की घोषणा करेंगे. उन्होंने आज सुबह एक ट्वीट में कहा ‘हाल में […]
उन्होंने आज सुबह एक ट्वीट में कहा ‘हाल में बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. कुछ गांवों में जाकर यह जानने के लिए किसानों से मिलूंगा कि सरकार उनकी किस तरह से मदद कर सकती है.’ केजरीवाल आज पश्चिमी दिल्ली के मुंडका में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कल केजरीवाल से मुलाकात की थी और बेमौसम हुयी बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान का आकलन कराने और उसके हिसाब से मुआवजा दिए जाने का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री ने प्रभावित किसानों को हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया था.
किसानों के प्रतिनिधिमंडल से उन्होंने कहा था‘किसानों की सरकार से जितनी अपेक्षा है, सरकार उससे ज्यादा करेगी. हम किये गए सभी वादे पूरे करेंगे. कुछ समय लगेगा जबकि कुछ की घोषणा जल्द की जाएगी.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement