पद्म पुरस्कार केवल ‘बेईमान’ लोगों को दिए जाते हैं: शरद यादव

मुंबई: जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने आज विवादास्पद टिप्पणियां करते हुए कहा कि पद्म पुरस्कार केवल ‘बेईमान’ लोगों और समाज के उच्च वर्ग के लोगों को दिए जाते हैं. उन्होंने साथ ही समाजवादी विचाधारा के लोगों से ये पुरस्कार ठुकराने के लिए कहा. यादव ने कल रात यहां एक वरिष्ठ समाजवादी नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 5:44 PM
मुंबई: जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने आज विवादास्पद टिप्पणियां करते हुए कहा कि पद्म पुरस्कार केवल ‘बेईमान’ लोगों और समाज के उच्च वर्ग के लोगों को दिए जाते हैं. उन्होंने साथ ही समाजवादी विचाधारा के लोगों से ये पुरस्कार ठुकराने के लिए कहा.
यादव ने कल रात यहां एक वरिष्ठ समाजवादी नेता के सम्मान समारोह में कहा, ‘‘समाजवादी लोगों को पद्मश्री और पद्मभूषण पर लात मारना चाहिए…ये सम्मान केवल उन्हीं लोगों को दिया जाता है जो बेईमान हैं..ये केवल उन्हीं लोगों को दिया जाता है जो समाज के उच्च वर्ग से आते हैं.’’ राज्यसभा के सदस्य ने कहा कि इस साल पद्म पुरस्कारों की सूची में एक भी दलित, आदिवासी या किसान का नाम नहीं था.
यादव कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए भी अपनी बातों पर कायम रहे और कहा, ‘‘मैंने जो कहा सो कहा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सूची (इस साल की) में एक भी दलित, आदिवासी, किसान का नाम नहीं था. यह पिछले 68 सालों से हो रहा है.’’
गौरतलब है कि यादव ने हाल में संसद में चमडे के रंग के आधार पर होने वाले भेदभाव के बारे में बोलते हुए दक्षिण भारतीय महिलाओं के शरीर और रंग को लेकर टिप्पणी की थी जिसको लेकर काफी विवाद शुरु हो गया था.

Next Article

Exit mobile version