छत्तीसगढ : नक्सली हमले में कमांडर समेत सात पुलिसकर्मी शहीद , 12 घायल
रायपुर: छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया. इसमें पुलिस के एक प्लाटून कमांडर समेत सात पुलिसकर्मी शहीद हो गए तथा 12 अन्य पुलिसकर्मी घायल होगए. घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड शुरु हो गयी. जिले में सबसे बुरी […]
रायपुर: छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया. इसमें पुलिस के एक प्लाटून कमांडर समेत सात पुलिसकर्मी शहीद हो गए तथा 12 अन्य पुलिसकर्मी घायल होगए. घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड शुरु हो गयी.
जिले में सबसे बुरी तरह प्रभावित पिडमेल-पोलमपल्ली इलाके में राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल के अभियान के दौरान यह मुठभेड करीब दो घंटे तक चली.अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल जंगल वाले क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे थे उसी दौरान सुबह करीब सवा नौ बजे 300 माओवादियों ने उनपर गोली चलानी शुरु कर दी.
राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आर के विज ने कहा, ‘‘मुठभेड में हमारे सात जवान शहीद हुए हैं और 12 घायल हुए हैं.’’अधिकारियों ने बताया कि भागने के पहले नक्सली शहीद और घायल हुए जवानों के काफी सारे हथियार लूट ले गए.गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री रमण सिंह से फोन पर बातकर सुकमा जिले की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
राजनाथ ने कहा, ‘‘सीआरपीएफ की अतिरिक्त टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है. मैं अपने उन सुरक्षाकर्मियों की बहादुरी को सलाम करता हूं जो नक्सलियों से लडते हुए अपना जीवन बलिदान करते हैं. मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’ घायलों को एएलएच-ध्रुव हेलीकॉप्टर से जगदलपुर और रायपुर ले जाया गया है. मृतकों के शवों को कल ले जाया जाएगा. खराब मौसम के कारण बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है.
मुठभेड में शहीद हुए जवानों की पहचान प्लाटून कमांडर और उपनिरीक्षक शंकर राव, हेड कांस्टेबल रोहित सोढी और मनोज बघेल, कांस्टेबल मोहन वीके, राजकुमार मरकाम, किरन देशमुख और राजमन टेकराम के रुप में हुयी है.