कांग्रेस 2014 की जंग रोटी व मकान के सहारे जीतने की तैयारी में
नयी दिल्ली:वोट सुरक्षित करने की कवायद में कांग्रेस नीत यूपीए सरकार खाद्य सुरक्षा विधेयक के बाद संसद में भूमि सुधार विधेयक पारित कराने की तैयारी में है. सरकार के रणनीतिकारों ने ताना-बाना बुन लिया है. गुरुवार को यह विधेयक लोकसभा में चर्चा के लिए पेश होगा. कांग्रेस 2014 की जंग रोटी व मकान के सहारे […]
नयी दिल्ली:वोट सुरक्षित करने की कवायद में कांग्रेस नीत यूपीए सरकार खाद्य सुरक्षा विधेयक के बाद संसद में भूमि सुधार विधेयक पारित कराने की तैयारी में है. सरकार के रणनीतिकारों ने ताना-बाना बुन लिया है.
गुरुवार को यह विधेयक लोकसभा में चर्चा के लिए पेश होगा. कांग्रेस 2014 की जंग रोटी व मकान के सहारे जीतने की तैयारी में है. कांग्रेस देश की 80} आबादी को फोकस करते हुए लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक की मंशा रखती है. भूमि सुधार में दलित-पिछड़ी व आदिवासी महिलाओं को लक्ष्य बनाया है. इसके जरिये हर परिवार को खेती व मकान के लिए जमीन उपलब्ध करायी जायेगी.