यमन में मृत भारतीय के परिवार को आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
शिमला : युद्धग्रस्त यमन के बंदरगाह शहर अदन में बम विस्फोट में कथित तौर पर मृत मनजीत सिंह का चिंतित परिवार अभी भी उनकी मौत की पुष्टि का इंतजार कर रहा है और स्तब्ध है. यमन में संघर्ष में कल पहली बार किसी भारतीय सिंह (28 वर्ष) के मारे जाने का दावा किया गया है. […]
शिमला : युद्धग्रस्त यमन के बंदरगाह शहर अदन में बम विस्फोट में कथित तौर पर मृत मनजीत सिंह का चिंतित परिवार अभी भी उनकी मौत की पुष्टि का इंतजार कर रहा है और स्तब्ध है.
यमन में संघर्ष में कल पहली बार किसी भारतीय सिंह (28 वर्ष) के मारे जाने का दावा किया गया है. सिंह हमीरपुर जिले के छंबोह गांव के रहने वाले है जो मर्चेंट पोत डव पर काम करते थे और समझा जाता है कि बम विस्फोट में घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई.
उनके परिवार को अभी तक इस बारे में आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. सिंह के भाई प्रवीण कुमार ने कहा, ‘‘ सरकार की ओर से उनकी मौत की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.’’