शिवसेना सांसद ने कहा, मुस्लिमों से वोटिंग अधिकार छीन लिया जाना चाहिए

मुंबई : शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में आज ओवैसी बंधु‍ओं पर जोरदार हमला बोला गया है. ‘सामना’ के जरिये शिवसेना के संजय राउत ने ओवैसी बंधु असदुद्दीन और अकबरूद्दीन के खिलाफ बडा़ हमला बोलते हुए मुस्लिमों से वोटिंग का अधिकार छीनने की मांग कर दी. ‘सामना’ में छपी खबर के अनुसार राउत ने ओवैसी बंधुओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 11:50 AM

मुंबई : शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में आज ओवैसी बंधु‍ओं पर जोरदार हमला बोला गया है. ‘सामना’ के जरिये शिवसेना के संजय राउत ने ओवैसी बंधु असदुद्दीन और अकबरूद्दीन के खिलाफ बडा़ हमला बोलते हुए मुस्लिमों से वोटिंग का अधिकार छीनने की मांग कर दी.

‘सामना’ में छपी खबर के अनुसार राउत ने ओवैसी बंधुओं को संपोला भी कहा. राउत ने कहा कि देश में ओवैसी बंधु मुस्लिमों की वोट बैंक बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन इससे राजनीति को कितना फायदा होने वाला है, लेकिन देश को नुकसान पहुंचता दिख रहा है.

राउत ने अपने लेख में लिखा, ओवैसी बंधु मतलब पढ़े लिखे ‘हैवान’. उनका सपना हर राज्‍य में पाकिस्‍तान का निर्माण है. फिलहाल उनका ध्‍येय आंध्र में स्‍वतंत्र मुस्लिम राज्‍य का निर्माण करना है. राउत ने ‘मुंबई में ओवैसी की उछलकूद सावधान! बिल में संपोले भी हैं !!’ शीर्षक वाली लेख में लिखा, ओवैसी बंधुओं में से एक ने मुंबई के बेहराम पाडा़ में आकर चुनौती दी. ओवैसी कहता था कि मोदी हैदराबाद आकर दिखायें, लेकिन मोदी गाजे-बाजे के साथ हैदराबाद गये और ओवैसी हाथ मलता रह गया.

Next Article

Exit mobile version