आगामी तीन वर्षो में देश के हर मंडल तक पहुंचने का लक्ष्य : RSS

नयी दिल्ली : हिन्दू समाज के साथ सभी वर्गो की चिंता करने पर जोर देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अगले तीन वर्ष में देश के हर मंडल तक पहुंचने के लक्ष्य पर काम कर रहा है. संघ के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख अजीत प्रसाद महापात्रा ने कहा, ‘ हमने ‘मंडल पहुंच योजना’ बनाई है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 12:13 PM

नयी दिल्ली : हिन्दू समाज के साथ सभी वर्गो की चिंता करने पर जोर देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अगले तीन वर्ष में देश के हर मंडल तक पहुंचने के लक्ष्य पर काम कर रहा है.

संघ के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख अजीत प्रसाद महापात्रा ने कहा, ‘ हमने ‘मंडल पहुंच योजना’ बनाई है जिसके तहत हम देश के हर मंडल तक पहुंचना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘तीन साल में हम हर मंडल तक पहुंच बना लेंगे, ऐसा हम उम्मीद कर रहे हैं.’

महापात्रा ने कहा 10 से 15 गांव को मिलाकर एक मंडल बनता है और ऐसे में हम इन क्षेत्रों तक पहुंच बनाकर सेवा कार्यो को आगे बढाना चाहते हैं जो व्यक्ति एवं समाज निर्माण की परिकल्पना पर आधारित है जो राष्ट्र को आगे बढाने में सहायक होगा.

सुदूर एवं आदिवासी क्षेत्रों में संघ के कामकाज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शुरु में आदिवासी क्षेत्रों में काम करने के लिए कार्यकर्ताओं के जाने का मकसद स्थानीय संस्कृति, परंपरा और लाइफस्टाइल का संरक्षण करना था. हालांकि जल्द ही यह देखा गया कि इन क्षेत्रों में स्कूल, अस्पताल, यातायात के साधानों जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि अब वे अपनी सेवा के माध्यम से आदिवासियों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं और यह हमारा बुनियादी लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षो में संगठन का विस्तार करना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है और यह मुख्य रुप से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में.

Next Article

Exit mobile version