झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बड़े नक्सली हमले की आशंका, आईबी ने अलर्ट जारी की
नयी दिल्ली : भारत के खुफिया विभाग ने तीन राज्यों झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बड़े नक्सली हमले ही आशंका जाहिर की है. इसको लेकर तीनों राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया विभाग की ओर से तीनों राज्यों के सुरक्षाबलों को कहा गया है कि जब नक्सली अभियान में जायें तो अतिरिक्त सुरक्षा […]
नयी दिल्ली : भारत के खुफिया विभाग ने तीन राज्यों झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बड़े नक्सली हमले ही आशंका जाहिर की है. इसको लेकर तीनों राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया विभाग की ओर से तीनों राज्यों के सुरक्षाबलों को कहा गया है कि जब नक्सली अभियान में जायें तो अतिरिक्त सुरक्षा के साथ जाएं और सतर्क रहें.
आईबी ने तीनों राज्यों में नक्सलियों के द्वारा जेलों में भी हमले की आशंका जाहिर की है. आईबीनेजेलों में अतिरिक्त सुरक्षा बढा़ने के लिए कहा है. इसके साथ ही आईबी ने बड़े नेताओं को अकेले जाने से बचने की सलाह भी दी है. आईबी के अनुसार नक्सली बड़े नेताओं को अगवा कर जेल में बंद अपने साथियों को छुड़ाने की मांग कर सकते हैं.
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में कल नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया. इसमें पुलिस के एक प्लाटून कमांडर समेत सात पुलिसकर्मी शहीद हो गये. 12 अन्य पुलिसकर्मी
घायल हैं. घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी, जो करीब दो घंटे तक चली. सुरक्षा बल जंगल वाले क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे थे उसी दौरान सुबह करीब सवा नौ बजे 300 माओवादियों ने उनपर गोली चलानी शुरू कर दी.
भागने के पहले नक्सली शहीद और घायल हुए जवानों के काफी सारे हथियार लूट ले गये. राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आरके विज ने बताया कि सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिडेमल गांव के जंगल में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया. क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर पोलमपल्ली थाना से एसटीएफ के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब पिडमेल गांव के जंगल के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की.
* ये हुए शहीद : प्लाटून कमांडर व उपनिरीक्षक शंकर राव, हेड कांस्टेबल रोहित सोढ़ी और मनोज बघेल, कांस्टेबल मोहन वीके, राजकुमार मरकाम, किरन देशमुख और राजमन टेकराम.