बोरवेल में गिरा मासूम, बचाव अभियान जारी
वेल्लोर (तमिलनाडु) : एक ढाई साल का बच्चा पास के एक गांव में एक खाली बोरवैल में गिर गया है. उसे बचाने का प्रयास जारी है. एक अधिकारी के मुताबिक पानी खत्म होने के बाद बोरवेल को यूं ही खुला छोड़ दिया गया था, जिस कराण यह हादसा हो गया. सहायक जिला अग्निशमन अधिकारी मुरुगेसन […]
वेल्लोर (तमिलनाडु) : एक ढाई साल का बच्चा पास के एक गांव में एक खाली बोरवैल में गिर गया है. उसे बचाने का प्रयास जारी है. एक अधिकारी के मुताबिक पानी खत्म होने के बाद बोरवेल को यूं ही खुला छोड़ दिया गया था, जिस कराण यह हादसा हो गया.
सहायक जिला अग्निशमन अधिकारी मुरुगेसन ने कहा,’ आज सुबह खेलते हुए बच्चा इस खाली पडे बोरवैल में गिर गया.’ यह घटना अरकॉट तालुका के कूरमपडी गांव में हुई. स्थानीय अधिकारियों ने अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ को सूचित कर दिया है.
अधिकारी ने बताया, ‘ गड्ढा लगभग 250 फुट गहरा है और बच्चा लगभग 20 फुट की गहराई पर फंस गया है. हम उम्मीद है कि उसे बचा लिया जाएगा.’ एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि 20 लोगों का बचाव दल बच्चे को बचाने तुरंत मौके पर पहुंच गया.