स्वामी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

नयी दिल्ली : हिन्दुत्व के एजेंडे को आगे बढाते हुए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने, अनुच्छेद 370 को हटाने और गौकशी पर देशभर में प्रतिबंध लगाने जैसे वादों को पूरा करने के लिए ‘‘व्यवहार्य’’ कार्यक्रम बनाने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विशेष सत्र बुलाने की मांग की. राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 2:33 PM

नयी दिल्ली : हिन्दुत्व के एजेंडे को आगे बढाते हुए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने, अनुच्छेद 370 को हटाने और गौकशी पर देशभर में प्रतिबंध लगाने जैसे वादों को पूरा करने के लिए ‘‘व्यवहार्य’’ कार्यक्रम बनाने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विशेष सत्र बुलाने की मांग की.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य स्वामी ने एक पत्र में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह से कहा कि हिन्दुत्व के मुद्दों पर वर्ष 2014 चुनाव के घोषणापत्र के कुछ वादों को पूरा करने का खाका जानने को लेकर लोगों में ‘‘उत्सुकता’’ है. इस पत्र की प्रतियां राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों को भी भेजी गई। इसमें भाजपा नीत सरकार से गतिरोध वाले इन मुद्दों का समाधान निकालने का अनुरोध किया गया ताकि देश के धर्म, संस्कृति, इतिहास और धरोहर में ‘‘पुनर्जागरण’’ लाया जाए.
हिन्दुत्व के मुददों को आगे बढाने के लिए हाल में संगठन ‘विराट हिन्दुस्तान संगम’ की स्थापना करने वाले स्वामी ने कहा कि भगवान राम के जन्मस्थान पर राम मंदिर बनाने के लिए हिन्दुओं और मुस्लिमों द्वारा बातचीत से समाधान निकाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि हिन्दू ढहाई गई बाबरी मस्जिद की जगह मुस्लिमों के लिए एक नई मस्जिद सरयू नदी के दूसरे किनारे पर बनाने पर सहमत हो सकते हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सुझाव दिया कि एक केंद्रीय कानून लागू करके गौकशी पर देशभर में प्रतिबंध लगाया जा सकता है जिसकी संविधान की समवर्ती सूची के तहत अनुमति है. उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए संसद या राज्य विधानसभा में मतदान की जरुरत नहीं है बल्कि यह काम केंद्रीय कैबिनेट की सिफारिश पर राष्ट्रपति की अधिसूचना से हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version