फसल के नुकसान से तीन किसानों की दिल का दौरा पड़ने से मौत
मुजफ्फरनगर: जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि से तबाह हुई अपनी फसल को देखकर तीन किसानों की दिल का दौरा पडने से मौत हो गई.अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) रामकृष्ण शर्मा ने आज बताया कि दुर्गंदपुर गांव के सुखबीर (57), सीकरी गांव के राशिद खान(60) और मोह्दपुर रायसिंह गांव के खेम चंद (75) की बरबाद फसल […]
मुजफ्फरनगर: जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि से तबाह हुई अपनी फसल को देखकर तीन किसानों की दिल का दौरा पडने से मौत हो गई.अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) रामकृष्ण शर्मा ने आज बताया कि दुर्गंदपुर गांव के सुखबीर (57), सीकरी गांव के राशिद खान(60) और मोह्दपुर रायसिंह गांव के खेम चंद (75) की बरबाद फसल को देखने के बाद दिल का दौरा पडने से कल मौत हो गई.यह जानकारी प्राप्त होने के बाद (एडीएम) ने उनके गांवों में राजस्व विभाग के एक दल को रवाना किया ताकि वह मामले की जांच कर सकें.