इदुक्की (केरल): एक नाबालिग लडकी की शादी उसके माता पिता ने कर्ज का बोझ उतारने के लिए कथित तौर कर्ज देने वाले साहूकार से कर दी जो उससे उम्र में दोगुना बडा है.
Advertisement
कर्ज चुकाने के लिए साहूकार से कर दी गयी नाबालिग लडकी की शादी
इदुक्की (केरल): एक नाबालिग लडकी की शादी उसके माता पिता ने कर्ज का बोझ उतारने के लिए कथित तौर कर्ज देने वाले साहूकार से कर दी जो उससे उम्र में दोगुना बडा है. केरल में इदुक्की जिले के सुदूर गांव नेदुमकंडम की लडकी के चाचा कन्नन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने लडकी के […]
केरल में इदुक्की जिले के सुदूर गांव नेदुमकंडम की लडकी के चाचा कन्नन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने लडकी के पिता तिरुपति, माता कृष्णावेणी और 35 वर्षीय दूल्हे सेल्वाकुमार के खिलाफ बाल विवाह निरोध कानून की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
लडकी की उम्र 15 वर्ष है और वह कक्षा नौ की छात्र है. माता पिता ने रिण से छुटकारा पाने के लिए पास स्थित तमिलनाडु के थेणी जिले के सेल्वाकुमार से कथित तौर पर विवाह कर दिया. बताया जाता है कि विवाह थेणी जिले के वीरापंडी में दूल्हे के घर में मंगलवार को हुआ.
शिकायत का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि लडकी के मातापिता ने सेल्वाकुमार से कुछ नकद राशि उधार ली थी और वे उसे समय पर वापस लौटाने में नाकाम रहे थे। उन्होंने कुमार की मांग पर लडकी को उससे विवाह करने के लिए मजबूर किया. नेदुमकंडम के सर्कल निरीक्षक एन. बाबूकुट्टन ने थेणी से को फोन पर बताया कि तथ्यों का पता लडकी और उसके मां बाप के मिलने के बाद ही लगेगा. उन्हें खोजने का अभियान जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement