मणिपुर में विस्फोट में चार लोग घायल
इंफाल: म्यामांर की सीमा से लगे मणिपुर के चुराचंदपुर जिले में बीएसएफ कर्मियों को संभवत: निशाना बनाने के लिए रखे गए एक शक्तिशाली बम में विस्फोट होने पर चार लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बम एक सिनेमा घर के पास सडक किनारे रखा गया था जिसमें सुबह करीब नौ बजे संदिग्ध […]
इंफाल: म्यामांर की सीमा से लगे मणिपुर के चुराचंदपुर जिले में बीएसएफ कर्मियों को संभवत: निशाना बनाने के लिए रखे गए एक शक्तिशाली बम में विस्फोट होने पर चार लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बम एक सिनेमा घर के पास सडक किनारे रखा गया था जिसमें सुबह करीब नौ बजे संदिग्ध उग्रवादियांे ने रिमोट कंट्रोल के जरिए विस्फोट कर दिया। इसमें चार लोग घायल हो गए.
जिले से प्राप्त आधिकारिक रिपोटरें में बताया गया है कि विस्फोट के निशाने पर बीएसएफ के कर्मी थे जो इलाके में तैनात हैं लेकिन इस घटना में बीएसएफ का कोई कर्मी घायल नहीं हुआ. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.