यूपीएससी ने घोषित किये सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम

नयी दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2014 के परिणाम आज रात घोषित कर दिये. यूपीएससी ने बताया कि सफल प्रत्याशियों का साक्षात्कार 27 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जाट समुदाय को आरक्षण समाप्त करने के शीर्ष न्यायालय के हालिया फैसले के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 11:52 PM

नयी दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2014 के परिणाम आज रात घोषित कर दिये. यूपीएससी ने बताया कि सफल प्रत्याशियों का साक्षात्कार 27 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जाट समुदाय को आरक्षण समाप्त करने के शीर्ष न्यायालय के हालिया फैसले के खिलाफ केंद्र द्वारा उच्चतम न्यायालय में दायर समीक्षा याचिका पर आने वाले फैसले के आधार पर इस परीक्षा के परिणाम निर्भर करेंगे.

हालांकि आज देर रात आयोग द्वारा जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति में उच्चतम न्यायालय में लंबित मामले का कोई उल्लेख नहीं किया गया है. सफल प्रत्याशियों की सूची उनके रोल नंबर के साथ यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर डाल दी गयी है. उच्चतम न्यायालय ने जाटों को अन्य पिछडा वर्ग की केंद्रीय सूची में डालने के संप्रग सरकार के फैसले को 17 मार्च को खारिज कर दिया था. केंद्र ने इस फैसले के खिलाफ एक अप्रैल को समीक्षा याचिका दायर की थी.

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 14-20 दिसंबर 2014 को हुई थी जिसमें हजारों छात्रों ने भाग लिया था. यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा सहित प्रमुख सेवाओं के लिए वार्षिक आधार पर परीक्षा आयोजित करवाती है. इन परीक्षाओं को तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार के रूप में आयोजित किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version