संजय राउत के बयान पर हंगामा, सदस्यता रद्द करने और गिरफ्तारी की मांग
मुंबई : कांग्रेस ने शिवसेना नेता एवं पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादक संजय राउत पर मुस्लिमों को मतदान के अधिकार से वंचित करने के उनके बयान को लेकर आज निशाना साधा और उनकी राज्यसभा की सदस्यता को तत्काल निलंबित करने की मांग की. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने संजय राउत को गिरफ्तार करने […]
मुंबई : कांग्रेस ने शिवसेना नेता एवं पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादक संजय राउत पर मुस्लिमों को मतदान के अधिकार से वंचित करने के उनके बयान को लेकर आज निशाना साधा और उनकी राज्यसभा की सदस्यता को तत्काल निलंबित करने की मांग की. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने संजय राउत को गिरफ्तार करने की मांग की है.
कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘संजय राउत की शिवसेना के मुखपत्र में टिप्पणी निंदनीय और धार्मिक भावनाएं भडकाने वाली हैं. चूंकि उन्होंने एक सांसद रहने के बावजूद ऐसे बयान देकर भारत के संविधान का उल्लंघन किया है, उन्हें तत्काल उनकी सदस्यता से निलंबित कर दिया जाना चाहिए.’
उन्होंने कहा कि संविधान सभी धर्मों के लोगों को समान अधिकार देता है इसलिए मुस्लिमों से मतदान का अधिकार वापस लेना संविधान का उल्लंघन है. आम आदमी पार्टी (आप) ने इस टिप्पणी को लेकर शिवसेना और उसके मुखपत्र सामना के संपादक संजय राउत के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की जिसमें राउत ने मुस्लिमों के मतदान के अधिकार समाप्त कर देने की बात कही थी.
आप ने जारी एक बयान में आरोप लगाया कि लेख का उद्देश्य सस्ता प्रचार हासिल करना और समुदायों के बीच घृणा फैलाना है. आप ने कहा कि महाराष्ट्र की भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार को संजय राउत और शिवसेना के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने बाद राउत को तत्काल गिरफ्तार कर लेना चाहिए.
आप ने इसके साथ ही शिवसेना की राजनीतिक पार्टी के रूप में तत्काल मान्यता समाप्त करने की भी मांग की. आप ने कहा, ‘आप यह भी मांग करती है कि चुनाव आयोग को शिवसेना के खिलाफ जनप्रतिनिधि कानून के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करनी चाहिए और एक राजनीतिक पार्टी के रूप में उसकी मान्यता समाप्त कर देनी चाहिए.