केजरीवाल आज से शाम छह बजे के बाद विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के काम से कई अधिकारी खुश नहीं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार केजरीवाल अब शाम छह बजे के बाद विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे जिससे अधिकारी अप्रसन्न हैं. सभी विभागीय प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे अपने कामों के बारे में कार्यालय समय के बाद प्रस्तुति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 7:32 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के काम से कई अधिकारी खुश नहीं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार केजरीवाल अब शाम छह बजे के बाद विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे जिससे अधिकारी अप्रसन्न हैं. सभी विभागीय प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे अपने कामों के बारे में कार्यालय समय के बाद प्रस्तुति दें.

उनके कामों की समीक्षा पहले साढे दस और दोपहर डेढ बजे तीन पालियों में की जाती थी। अब सोमवार से यह काम शाम छह बजे से रात दस बजे तक किया जायेगा.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने खींज जताते हुए कहा कि सरकार के इस नये कदम के चलते सुबह दस बजे आने वाले अधिकारी अब रात दस बजे कार्यालय से जायेंगे. अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री विभागीय कार्यों की देर शाम तक समीक्षा करते हैं इस लिए वित्त एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को वहां देर तक रुकना होगा.

Next Article

Exit mobile version