20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से दिल्ली के ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर

नयी दिल्ली : आज से दिल्ली के ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर हैं. वे 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर रोक के राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के खिलाफ हैं. इस संबंध में ट्रकमालिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविावार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उनसे 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर […]

नयी दिल्ली : आज से दिल्ली के ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर हैं. वे 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर रोक के राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के खिलाफ हैं. इस संबंध में ट्रकमालिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविावार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उनसे 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर रोक के राष्ट्रीय हरित अधिकरण :एनजीटी: के आदेश से पैदा स्थिति में हस्तक्षेप करने की मांग की.

ट्रक मालिकों ने एनजीटी के आदेश के खिलाफ मंगलवार से राष्ट्रीय राजधानी में सामान लाने और यहां से ले जाने का काम रोकने की धमकी दी है.

केजरीवाल से मुलाकात के बाद दिल्ली ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रवींद्र सिंह खुराना ने कहा हमने मुख्यमंत्री केजरीवाल के समक्ष यह मुद्दा उठाया और उनसे हमारी आजीविका बचाने में हस्तक्षेप करने की मांग की. केजरीवाल ने हमारी मांग पर विचार करने का हमें आश्वासन दिया है.’’

खुराना ने कहा कि सोमवार की रात से ट्रकमालिक अधिकरण के आदेश से ‘‘असहमति’’ जताते हुए ट्रकों का परिचालन रोक देंगे. उन्होंने कहा कि सोमवार की रात से दिल्ली में कोई ट्रक नहीं चलेगा. रोक उठने तक हडताल जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें