राम जन्मभूमि विवाद के त्वरित समाधान के लिए प्रधानमंत्री से भेंट करेंगे विहिप नेता
लखनउ : अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए हिन्दू समाज को एकजुट करने तथा उसके संकल्प को पुन: याद दिलाने के लिए ’’राम महोत्सव’’ का आयोजन करने के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद :विहिप: ने मंदिर विवाद का त्वरित समाधान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की योजना बनाई है. […]
लखनउ : अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए हिन्दू समाज को एकजुट करने तथा उसके संकल्प को पुन: याद दिलाने के लिए ’’राम महोत्सव’’ का आयोजन करने के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद :विहिप: ने मंदिर विवाद का त्वरित समाधान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की योजना बनाई है. विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने ’’भाषा’’ से बातचीत में कहा ‘‘25 मई से हरिद्वार में विहिप मार्गदर्शक मंडल की दो दिवसीय बैठक होने वाली है, जिसमें प्रधानमंत्री से मुलाकात की तारीख तय की जायेगी.’’ उन्होंने कहा कि साधु संतों की इस बैठक में विहिप के वरिष्ठ नेता अशोक सिंघल और प्रवीण तोगडिया भी शामिल होंगे.
शर्मा ने कहा ‘‘प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें विहिप की तरफ से एक ज्ञापन भी सौंपा जायेगा जिसमें विवाद को शीघ्रतापूर्वक निपटाने के बारे में सुझाव भी दिये जायेंगे. ’’ उन्होंने कहा ‘‘हम बहुत दिनों से इस विवाद के त्वरित समाधान की मांग करते रहे हैं. राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महन्त नृत्य गोपालदास बार बार आग्रह कर चुके हैं कि इस संबंध में मुकदमे के त्वरित निस्तारण के लिए उच्चतम न्यायालय की विशेष पीठ गठित की जानी चाहिए. प्रधानमंत्री से मुलाकात का उद्देश्य यह भी है कि वे इस दिशा में पहल करें. ’’ विहिप प्रवक्ता ने कहा ‘‘साधु संतों के एक शिष्टमंडल ने पिछले दिनों राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की थी और उनसे पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की तरफ से इस संबंध में दिये गये निर्देशों को लागू कराये जाने का आग्रह किया गया था मगर अभी स्थिति जस की तस है.’’