उन्नाव : देश में अपने विवादित बयानों के लिए प्रसिद्ध भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि परिवार नियोजन में किसी भी समुदाय के प्रति तुष्टीकरण की नीति नहीं अपनायी जानी चाहिए.
भाजपा के क्षेत्रीय सांसद साक्षी ने कल यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा,जब हिंदू लोग नसबंदी कराते हैं तो मुसलमानों को भी करवानी चाहिए. देश में सबके लिए एक ही नियम होना चाहिए. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया हम नहीं चाहते कि देश के मुसलमानों और ईसाइयों की नसबंदी करा दी जाये लेकिन परिवार नियोजन तो सभी को अपनाना चाहिए. हम चार बच्चे पैदा करने की बात कर दें तो बवाल हो जाता है लेकिन चार बीवी और 40 बच्चों से कुछ नहीं होता. मुसलमानों से मताधिकार छीनने संबंधी शिवसेना सांसद संजय राउत के लेख के बारे में पूछे जाने पर साक्षी ने कहा कि उन्होंने अभी तक वह लेख पढ़ा नहीं है.