सिविल सेवा परीक्षा : मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को नयी सेवा प्राथमिकता पेश करनी होगी
नयी दिल्ली : सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को अब अनिवार्य रूप से अपनी वे नयी सेवा प्राथमिकता पेश करनी होगी जिसमें वे अंतिम चयन के बाद शामिल होना चाहते हैं. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यह दिशा निर्देश जारी किया है. परिवर्तित नियम के अनुसार, ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने सिविल […]
नयी दिल्ली : सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को अब अनिवार्य रूप से अपनी वे नयी सेवा प्राथमिकता पेश करनी होगी जिसमें वे अंतिम चयन के बाद शामिल होना चाहते हैं. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यह दिशा निर्देश जारी किया है. परिवर्तित नियम के अनुसार, ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2014 का लिखित भाग उत्तीर्ण किया है, वे अनिवार्य रूप से सेवा की अपनी नयी प्राथमिकता पेश करें, जिसमें उनकी रुचि है.
यूपीएससी ने एक बयान में कहा कि उम्मीदवारों के लिए दिशानिर्देश या ब्यौरे के अनुरूप संशोधित सेवा प्राथमिकता भरना और इसे ऑनलाइन माध्यम से जमा करना जरूरी होगा जिसे जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.
आयोग ने कल सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के परिणामों की घोषणा की. इसमें कहा गया है कि सफल उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण 27 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है