अविवाहित जोड़े लंबे समय से रह रहें हो तो विवाहित माने जायेंगे : सुप्रीम कोर्ट
नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया है कि अगर एक अविवाहित जोड़ा पति-पत्नी की तरह लंबे समय से साथ रह रहा है, तो उन्हें कानूनी तौर पर शादीशुदा माना जायेगा. कोर्ट ने आगे यह भी कहा कि अगर पुरूष साथी की मौत हो जाती है तो उसकी […]
नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया है कि अगर एक अविवाहित जोड़ा पति-पत्नी की तरह लंबे समय से साथ रह रहा है, तो उन्हें कानूनी तौर पर शादीशुदा माना जायेगा. कोर्ट ने आगे यह भी कहा कि अगर पुरूष साथी की मौत हो जाती है तो उसकी सारी संपत्ति महिला के नाम हो जायेगी.
वहीं जस्टिस एमवाई इकबाल और जस्टिस अमिताभ रॉय की खंडपीठ ने कहा कि पुरूष साथी की मौत हो जाने पर या किसी और मामले में खुद के शादीशुदा होने की बात को साबित करना जोड़े की जिम्मेदारी होगी. दोनों को यह साबित करना होगा कि दोनों लंबे समय से एकदूसरे के साथ रहते आ रहे हैं.
खंडपीठ ने अपना फैसला सुनाते हुए यह भी कहा कि जो दंपत्ति खुद को शादीशुदा न होने देने की बात साबित करना चाहेगा उसे अदालत में पुख्ता सबूतों के साथ अपना पक्ष सिद्ध करना होगा.