कांग्रेस ने डा बीआर अंबेडकर पर कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया, बैठक में नहीं पहुंचे राहुल गांधी
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज बाबासाहेब डा बीआर अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर वर्ष भर चलने वाले समारोह के कार्यक्रमों को अंतिम रुप देने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. चुनाव में एक के बाद एक मिली पराजय के बाद अपने जनाधार को वापस पाने के उद्देश्य से […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज बाबासाहेब डा बीआर अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर वर्ष भर चलने वाले समारोह के कार्यक्रमों को अंतिम रुप देने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. चुनाव में एक के बाद एक मिली पराजय के बाद अपने जनाधार को वापस पाने के उद्देश्य से पार्टी का दलितों तक पहुंच बनाने का इरादा है. पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस बैठक में उपस्थित नहीं थे. वह जयंती समारोह की योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए बनी समिति के सह अध्यक्ष हैं.
भारतीय संविधान के निर्माता डा अंबेडकर की कल 125वीं जयंती है. पार्टी में सूत्रों का कहना था कि राहुल गांधी कल रात तक राजधानी नहीं लौटे थे और उनका बैठक में हिस्सा लेना निर्धारित नहीं था. सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली इस समिति ने आज योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे इस समिति के उपाध्यक्ष है.
सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनावों के दौरान पार्टी द्वारा तैयार किया गया दलित सशक्तीकरण के लिए घोषाणपत्र भविष्य की योजनाओं का मार्गदर्शक सिद्धांत होगा. कांग्रेस ने महू, मुंबई और नागपुर में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है. ये तीनों स्थान अंबेडकर की विरासत से जुडे हुए हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष के राजू ने बताया कि मुंबई में एक चिंतन बैठक होगी जिसमें कमजोर वर्गों के सशक्तीकरण के लिए जरुरी उपायों पर चर्चा की जायेगी. पार्टी कल महूमें एक कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसके लिए पार्टी अनेक वरिष्ठ नेताओं को भेजेगी.
महूअंबेडकर की जन्म स्थली है. पार्टी की राज्य इकाईयां अपने मुख्यालय में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करेंगी. पार्टी ने घोषणा की है कि पिछले छह सप्ताह से अवकाश पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष पार्टी की 19 अप्रैल को होने वाली किसान खेत मजदूर रेैली में शामिल होंगे.