पुणे: विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध कर रहे समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के इस मुद्दे पर दिल्ली में एक और अनशन करने को इच्छुक होने की बात कही जा रही है लेकिन कार्यकर्ता स्वास्थ्य आधार पर उन्हें ऐसा करने से रोक रहे हैं.
Advertisement
भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ एक और प्रदर्शन करने की हजारे की योजना
पुणे: विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध कर रहे समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के इस मुद्दे पर दिल्ली में एक और अनशन करने को इच्छुक होने की बात कही जा रही है लेकिन कार्यकर्ता स्वास्थ्य आधार पर उन्हें ऐसा करने से रोक रहे हैं. हजारे के सहयोगी विश्वंभर चौधरी ने आज यहां बताया, ‘‘अन्ना दिल्ली […]
हजारे के सहयोगी विश्वंभर चौधरी ने आज यहां बताया, ‘‘अन्ना दिल्ली में जंतर मंतर पर अनशन करने को बहुत इच्छुक हैं लेकिन उनके स्वास्थ्य और गर्म मौसम के चलते हमने उनसे ऐसा करने से दूर रहने को कहा है.’’ भूमि मुद्दे पर यहां कल समान विचार वाले संगठनों के साथ हजारे की बंद कमरे में हुई बैठक में शरीक हुए चौधरी ने बताया कि विधेयक का विरोध करने के लिए देशव्यापी प्रदर्शन करने की योजना है हालांकि प्रस्तावित आंदोलन के वास्तविक प्रारुप और तारीखों को अंतिम रुप दिया जाना अभी बाकी है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे हजारे ने राजग सरकार के विधेयक के खिलाफ फरवरी में दिल्ली में धरना दिया था. उन्होंने इसे किसान विरोधी और उद्योगपतियों का समर्थन करने वाला बताया था.चौधरी ने बताया कि एक देशव्यापी दौरा करने के बाद हजारे जेल भरो आंदोलन या धरना देने का विकल्प चुन सकते हैं. हजारे ने कुछ दिन पहले विधेयक के विवादित प्रावधानों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक सार्वजनिक बहस कराने को भी कहा था. इस विधेयक को लोकसभा ने नौ संशोधनों के साथ पारित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement