Loading election data...

जनता परिवार का विलय : छह दलों की बैठक कल होगी

नयी दिल्ली : मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में पूर्ववर्ती जनता परिवार के छह दलों का कल विलय तय माना जा रहा है. यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आ रहा है जब कुछ ही महीने बाद बिहार विधानसभा का चुनाव है जबकि 2017 में उत्तरप्रदेश विधानसभा का चुनाव होना है. इसके तहत नये दल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 1:47 PM
नयी दिल्ली : मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में पूर्ववर्ती जनता परिवार के छह दलों का कल विलय तय माना जा रहा है. यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आ रहा है जब कुछ ही महीने बाद बिहार विधानसभा का चुनाव है जबकि 2017 में उत्तरप्रदेश विधानसभा का चुनाव होना है.
इसके तहत नये दल का नाम या तो समाजवादी जनता पार्टी या समाजवादी जनता दल और चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ रखा जा सकता है और कल मुलायम सिंह यादव के आवास पर एक बैठक के बाद इसकी घोषणा की जा सकती है.
बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू अध्यक्ष शरद यादव एवं पार्टी महासचिव केसी त्यागी के अलावा जद एस अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौडा, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, समाजवादी जनता पार्टी प्रमुख कमल मोरारका और इनेलोद नेता दुष्यंत चौटाला के साथ मुलायम सिंह के भाई रामगोपाल यादव के शामिल होने की उम्मीद है.
इस वृहद गठबंधन का एक अहम चेहरा नीतीश कुमार के आज शाम तक दिल्ली आने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version