जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन का एजेंडा तय करेगा भारत : नरेंद्र मोदी
बर्लिन : भारत में सबसे कम प्रति व्यक्ति गैस उत्सर्जन के बावजूद ग्लोबल वार्मिंग को लेकर भारत से सवाल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित देशों को आडे हाथ लिया और कहा कि भारत सितंबर में फ्रांस में होने वाले जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के लिए एजेंडा तय करेगा. मोदी ने यहां कल रात भारतीय […]
बर्लिन : भारत में सबसे कम प्रति व्यक्ति गैस उत्सर्जन के बावजूद ग्लोबल वार्मिंग को लेकर भारत से सवाल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित देशों को आडे हाथ लिया और कहा कि भारत सितंबर में फ्रांस में होने वाले जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के लिए एजेंडा तय करेगा.
मोदी ने यहां कल रात भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुङो हैरानी है कि हमारा प्रति व्यक्ति गैस उत्सर्जन सबसे कम होने के बावजूद विश्व हमें डांट लगा रहा है.’’ उन्होंने कहा कि भारतीयों की संस्कृति और परंपरा में सदियों से प्रकृति के संरक्षण की सोच रही है और वे कई युगों से ऐसा करते आए हैं. मोदी ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया हमसे सवाल पूछ रही है. जलवायु को बिगाडने वाले हमसे सवाल पूछ रहे हैं. अगर किसी ने प्रकृति का संरक्षण किया है तो वे भारतीय हैं.’’
मोदी ने कहा कि भारत ‘‘दुनिया के प्रति जवाबदेह नहीं है’’ और हम उन्हें बताएंगे कि ‘‘प्रकृति को नुकसान आपने पहुंचाया है.’’ उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने में भारत को नेतृत्व करना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत सितंबर में पेरिस में आयोजित होने वाले आगामी ‘कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज’ : सीओपी : सम्मेलन के लिए एजेंडा तय करेगा.’’