अलगाववादी नेता यासीन मलिक व मसर्रत आलम भट्ट हिरासत में
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के दो कट्टरपंथी अलगाववादी नेताओं यासीन मलिक और मसर्रत आलम भट्ट को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आज उस वक्त इन दोनों कट्टरपंथी अलगाववादी नेताओं यासीन मलिक और मसर्रत आलम भट्ट को हिरासत में ले लिया जब ये दोनों पुलवामा जिले के ट्राल इलाके की ओर जा रहे […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के दो कट्टरपंथी अलगाववादी नेताओं यासीन मलिक और मसर्रत आलम भट्ट को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आज उस वक्त इन दोनों कट्टरपंथी अलगाववादी नेताओं यासीन मलिक और मसर्रत आलम भट्ट को हिरासत में ले लिया जब ये दोनों पुलवामा जिले के ट्राल इलाके की ओर जा रहे थे, जहां कल सेना के अभियान में दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गये थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जेकेएलएफ के प्रमुख मलिक और भट्ट को पुलिस ने रोका और हिरासत में लिया.उन्होंने कहा कि पुलवामा के ट्राल में हालात नहीं बिगड़ें, इसीलिए इन दोनों नेताओं और उनके कुछ साथियों हिरासत में लिया गया. ट्राल में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिसंक झड़प हुई है.
ट्राल इलाके में सुरक्षा एजेंसियों के कर्मियों पर सैकड़ों लोगों ने पथराव किया. ये हिंसक झड़प खालिद मुजफ्फर नामक व्यक्ति के जनाजे के दौरान भड़की थी. खालिद मुजफ्फर ट्राल इलाके के बुचू गांव के निकट सेना के अभियान में मारा गया था.