कोलगेट : सुप्रीम कोर्ट ने धीमी जांच के लिए सीबीआई की खिंचाई की
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने आज कोयला घोटाले की धीमी जांच पर सीबीआई की खिंचाई की है. उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई से कहा, आपको इस घोटाले में कथित रुप से संलिप्त सभी 169 कंपनियों के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए तेजी लानी होगी. सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय को आश्वासन दिया कि जांच चार-पांच […]
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने आज कोयला घोटाले की धीमी जांच पर सीबीआई की खिंचाई की है. उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई से कहा, आपको इस घोटाले में कथित रुप से संलिप्त सभी 169 कंपनियों के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए तेजी लानी होगी.
सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय को आश्वासन दिया कि जांच चार-पांच महीने में पूरी हो जायेगी. उच्चतम न्यायालय ने कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़ी फाइलें गायब होने पर केंद्र की आलोचना की.सुनवाई के दौरान न्यायालय ने केंद्र से पूछा, गुमशुदा दस्तावेजों के बारे में प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं करायी गयी.