17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भटकल की हिरासत की मांग करेगी गुजरात पुलिस

अहमदाबाद : अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा वर्ष 2008 के अहमदाबाद धमाका मामले के मुख्य आरोपी और गुजरात में 35 मामलों में वांछित इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासीन भटकल की हिरासत की मांग करेगी.भारत नेपाल सीमा पर गिरफ्तार भटकल 35 मामलों में गुजरात पुलिस द्वारा वांछित हैं. इन मामलों पर सुनवाई चल रही है. […]

अहमदाबाद : अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा वर्ष 2008 के अहमदाबाद धमाका मामले के मुख्य आरोपी और गुजरात में 35 मामलों में वांछित इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासीन भटकल की हिरासत की मांग करेगी.भारत नेपाल सीमा पर गिरफ्तार भटकल 35 मामलों में गुजरात पुलिस द्वारा वांछित हैं. इन मामलों पर सुनवाई चल रही है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) ए के शर्मा ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘हम उसकी हिरासत के लिए आवेदन देंगे.

भटकल गुजरात में 35 मामलों में वांछित है जिनमें से 15 सूरत में धमाका करने के प्रयासों से जुड़े हैं जबकि अन्य 20 अहमदाबाद के मामले हैं और उनमें वर्ष 2008 के सिलसिलेवार धमाके भी शामिल हैं. ’’ अहमदाबाद अपराध शाखा ने 26 जुलाई, 2008 को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हुए 21 बम धमाकों में से हरेक में अलग अलग मामले दर्ज किए थे. इन धमाकों में 57 लोगों की जान चली गयी थी. भटकल इन मामलों में एक आरोपी हैं.आईएम ने 26 जुलाई, 2008 को गुजरात में दो जगहों पर बम लगाए थे. अहमदाबाद में सारे बम फटे लेकिन सूरत में बम अपनी कुछ तकनीकी गड़बड़ी के चलते नहीं फटे. उसके महज एक दिन पहले बेंगलूर में धमाके हुए थे.

सूरत में 18 बम मिले थे और भटकल के खिलाफ 15 मामले दर्ज किए गए थे. ज्यादातर बम हीरा तराशने की इकाइयों के आसपास और सूरत के रिहाइशी इलाकों में पेड़ों पर लटकते हुए मिले थे.शर्मा ने कहा, ‘‘इन सभी मामलों में सुनवाई चल रही है. अतएव उसे ट्रांसफर वारंट के बाद गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तारी के बाद हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जाएगी. उसके बाद उसके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया जाएगा एवं उसे सुनवाई का सामना करना पड़ेगा. ’’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2008 में आईएम आतंकवादी गायब हो गया था, उसके बाद अपराध शाखा ने एक डोजियर तैयार किया जिसमें उसे करीब 35 मामलों में आरोपी दिखाया गया है.यासीन, रियाज भटकल और इकबाल भटकल को गुजरात पुलिस ने आतंकवादी मामलों में वांछित घोषित कर रखा है. अहमदाबाद में 26 जुलाई, 2008 को 70 मिनट के अंदर एक के बाद एक कई बम विस्फोट हुए थे, जिनमें 57 लोगों की जान चली गयी थी और 200 से अधिक घायल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें