नयी दिल्ली : सरकार ने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले सभी लोगों कोढूंढनिकालने का आज संकल्प लेते हुए कहा कि जबतक ये सभी आतंकवादी सलाखों के पीछे नहीं डाल दिये जाते, वह चैन से नहीं बैठेगी.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आर पी एन सिंह ने बताया कि कल पकड़ा गया इंडियन मुजाहिदीन का सह संस्थापक यासीन भटकल हाल ही में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा से बड़ा आतंकवादी है.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, सरकार आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष जारी रखने के लिए कटिबद्ध है. जबतक ये सारे आतंकवादी सलाखों के पीछे नहीं डाल दिए जाते हैं हम चैन से नहीं बैठेंगे. सिंह ने कहा कि संप्रग सरकार ने देश को आश्वासन दिया है कि वह उन सभी लोगों को नहीं छोडेगी जिन्होंने देश-विदेश से भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा हे.
उन्होंने कहा, हमने टुंडा को गिरफ्तार किया और उसके बार फिर हमने एक बड़े आतंकवादी को गिरफ्तार किया, मैं केंद्रीय एजेंसियों को एक बार फिर बधाई देता हूं. मैं आतंकवादियों के खिलाफ संघर्ष करने की अपनी प्रतिबद्धता फिर दोहराता हूं. मैं आशा करता हूं कि जहां तक आतंकवाद की बात है, तो उस पर राजनीति नहीं होगी.
इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक और भारत के अति वांछित आतंकवादियों में एक भटकल को उत्तर बिहार में कल भारत नेपाल सीमा पर गिरफ्तार किया गया. वह पांच साल से भी अधिक समय से फरार था.