गौ तस्करी को लेकर भाजपा का सदन से वाकआउट

जयपुर : राजस्थान विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी विधायकों ने सरकार पर गौ तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सदन से वाक आउट किया. शून्यकाल में भाजपा ने जयपुर के मानसरोवर समेत अन्य थाना इलाकों में गत 27 अगस्त को परबतसर नागौर से भरतपुर की ओर जा रहे पंद्रह से अधिक ट्रकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 6:16 PM

जयपुर : राजस्थान विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी विधायकों ने सरकार पर गौ तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सदन से वाक आउट किया. शून्यकाल में भाजपा ने जयपुर के मानसरोवर समेत अन्य थाना इलाकों में गत 27 अगस्त को परबतसर नागौर से भरतपुर की ओर जा रहे पंद्रह से अधिक ट्रकों से लोगों की मदद से पुलिस द्वारा मुक्त करवाये गये गौवंश का मामला उठाते हुए पुलिस पर गौ तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और पुलिस को मदद कर रहे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज करने का मामला उठाया.

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, भाजपा विधायक दल के उप नेता धनश्याम तिवाडी, कालीचरण सर्राफ ने कहा कि नागरिकों की सजगता से पुलिस ने जयपुर के तीन थानों से एक ही दिन में पंद्रह से अधिक ट्रंकों में भरकर ले जाए जा रहे बडी संख्या में गौवंश को मुक्त करवाया है.

उन्होंने कहा कि लोगों की सूचना पर ही पुलिस ने यह कार्रवाई की. गौवंश तस्करों को पकडे जाने के बावजूद पुलिस गौ तस्करों के खिलाफ मामले दर्ज नहीं किये, उल्टे पुलिस की मदद कर रहे लोगों की पिटाई की गई और उनके खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने के मुकदमें दर्ज कर लिए गए.

तिवाडी ने सरकार से पुलिस की मदद कर रहे लोगों के खिलाफ दर्ज किये मुकदमे वापस लेने, बेगुनाह लोगों के खिलाफ दर्ज किये मामले वापस लेने और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

गृह राज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि पुलिस की तत्परता से गौवंश को मुक्त करवाकर ट्रकों में सवार 68 लोगों के खिलाफ गौवंश तस्करी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ समय पर कार्रवाई की है. पुलिस ने सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचा रहे और सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ भी मुकदमें दर्ज किए हैं.नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने गृह राज्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर सरकार पर गौवंश तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए खुद अपने दल के साथ सदन से वाकआउट किया.

Next Article

Exit mobile version