सदन में लौटीं सोनिया
नयी दिल्ली : लोकसभा में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विधेयक के पारित होने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में अस्वस्थता के कारण अस्पताल जाने को बाध्य हुई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया. सदन में आज भूमि अधिग्रहण से संबंधित महत्वपूर्ण विधेयक पर चर्चा हो रही है. इस विधेयक […]
नयी दिल्ली : लोकसभा में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विधेयक के पारित होने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में अस्वस्थता के कारण अस्पताल जाने को बाध्य हुई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया. सदन में आज भूमि अधिग्रहण से संबंधित महत्वपूर्ण विधेयक पर चर्चा हो रही है. इस विधेयक को बनाने में उनकी अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
कांग्रेस सदस्यों की ओर से मेजों की थप–थपाहट के बीच लोकसभा में वह आज अपराह्णन तीन बजकर 55 मिनट पर आईं. सदन में सोनिया के आने पर विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को मुस्कान के साथ उनका अभिवादन करते देखा गया.
सोमवार को खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा के बाद उसे पारित कराने की प्रक्रिया शुरु होने के समय उन्हें कुछ बेचैनी महसूस हुई और रात लगभग सवा आठ बजे मेडिकल जांच के लिए उन्हें एम्स ले जाया गया.खाद्य सुरक्षा विधेयक की तरह ही भूमि अधिग्रहण विधेयक भी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए महत्वपूर्ण विधेयक माना जाता है. यह विधेयक 1894 के कानून का स्थान लेगा.