भूटान के प्रधानमंत्री आज से 6 दिनों की भारत यात्रा पर

नयी दिल्ली: भूटान के प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी प्रथम आधिकारिक यात्रा पर आज यहां आ रहे शेरिंग तोबगे शीर्ष भारतीय नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे, जिसमें इस पड़ोसी देश को वित्तीय सहायता देने जैसे अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी. विदेश मंत्रालय ने कहा, यात्रा के दौरान राजनीतिक, सुरक्षा, विकासात्मक, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 12:21 AM

नयी दिल्ली: भूटान के प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी प्रथम आधिकारिक यात्रा पर आज यहां आ रहे शेरिंग तोबगे शीर्ष भारतीय नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे, जिसमें इस पड़ोसी देश को वित्तीय सहायता देने जैसे अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी.

विदेश मंत्रालय ने कहा, यात्रा के दौरान राजनीतिक, सुरक्षा, विकासात्मक, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग सहित पारस्परिक हित के सभी मुद्दों पर चर्चा होगी. अपनी 6 दिन की यात्रा पर वह अपने भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह के साथ वार्ता करेंगे.तोबगे की यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब भारत भूटान सरकार को 11 वीं योजना के तहत 800 करोड़ रुपये के अलावा 4,500 करोड़ रुपये की सहायता देने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है ताकि यह पड़ोसी देश अपनी छोटी विकास परियोजनाओं में आर्थिक तंगी से निपट सके.

Next Article

Exit mobile version