क्यूबेक के साथ सामाजिक सुरक्षा समझौते संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी

नई दिल्ली: सरकार ने कनाडा के क्यूबेक प्रांत के साथ एक सामाजिक सुरक्षा समझौते संबंधी प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी जिससे वहां रहने वाले भारतीय मूल के करीब 40 हजार लोगों को लाभ होगा.वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी और भारत क्यूबेक साथ एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 12:24 AM

नई दिल्ली: सरकार ने कनाडा के क्यूबेक प्रांत के साथ एक सामाजिक सुरक्षा समझौते संबंधी प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी जिससे वहां रहने वाले भारतीय मूल के करीब 40 हजार लोगों को लाभ होगा.

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी और भारत क्यूबेक साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा.

उन्होंने कहा कि यद्यपि भारत का कनाडा के साथ इसी तरह का एक समझौता है लेकिन उस देश के अलग अलग प्रांतों को अन्य देशों के साथ अलग से समझौता करने का अधिकार है तथा क्यूबेक ने अपने इस अधिकार का इस्तेमाल किया है.उन्होंने बताया कि भारत का लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और कोरिया के साथ इसी तरह का समझौता है.

Next Article

Exit mobile version