आप विधायक के खिलाफ प्राथमिकी
नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कोंडली से आप विधायक मनोज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. यह प्राथमिकी उस युवक की शिकायत पर दर्ज की गयी है जिसने यह आरोप लगाया था कि विधायक एवं उसके सहयोगियों ने मयूर विहार फेज 3 इलाके में उसको पीटा. आप विधायक ने भी 26 साल के इस […]
नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कोंडली से आप विधायक मनोज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. यह प्राथमिकी उस युवक की शिकायत पर दर्ज की गयी है जिसने यह आरोप लगाया था कि विधायक एवं उसके सहयोगियों ने मयूर विहार फेज 3 इलाके में उसको पीटा.
आप विधायक ने भी 26 साल के इस युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है जो खुद को भाजपा का समर्थक बताता है. गाजीपुर पुलिस थाने में दी इस शिकायत में कपिल नागर नामक के इस युवक ने आरोप लगाया कि गत रविवार एवं सोमवार के बीच की रात विधायक एवं उसके साथियों ने उसकी पिटाई कर दी.
उधर विधायक की तरफ से दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया कि घटना की रात दो बजे उन्हें घर पर आवाजें सुनायी दी और कुछ युवकों द्वारा शटर पर पथराव किया जा रहा था.घर से बाहर निकल कर जब उन्होंने युवकों को चेतावनी दी तो वे भागने लगे.
भागते समय एक युवक गिर गया.विधायक ने दावा किया कि जब वह इस युवक के पास गये तो उसने उन्हें गालियां दी और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया जिससे उनके ओठों पर चोट आयी. पुलिस ने दोनों शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपों की जांच की जा रही है.