खट्टर ने अनुसूचित जाति के लिए पदोन्नति में आरक्षण की घोषणा की
चंडीगढ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक और कुरुक्षेत्र में अंबेडकर जयंती समारोहों की अध्यक्षता करते हुए घोषणा की कि अनुसूचित जाति के लोगों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ मिलेगा. खट्टर ने यह भी कहा कि इसके साथ ही उनके खिलाफ वे मामले भी वापस ले लिये जाएंगे जो तब दर्ज […]
चंडीगढ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक और कुरुक्षेत्र में अंबेडकर जयंती समारोहों की अध्यक्षता करते हुए घोषणा की कि अनुसूचित जाति के लोगों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ मिलेगा.
खट्टर ने यह भी कहा कि इसके साथ ही उनके खिलाफ वे मामले भी वापस ले लिये जाएंगे जो तब दर्ज किये गए थे जब उन्होंने पूर्व में इस मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. एक अन्य प्रमुख घटनाक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य में प्रत्येक जिला मुख्यालयों में महिला पुलिस थाने गठित किये जाएंगे.
उन्होंने कहा कि राघवेंद्र राव समिति की सिफारिशें आरक्षण का आधार बनेगीं क्योंकि राज्य सरकार ने उसे स्वीकार करने के साथ ही उसे लागू करने का निर्णय किया है.उन्होंने कहा कि सरकार ने अनुसूचित जाति जनसंख्या का आंकडा उच्च न्यायालय में पेश किया था और पदोन्नति को लेकर कोई भी संदेह जुलाई 2015 तक समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने राघवेंद्र राव समिति की ओर से जुटाये गए जनसंख्या आंकडे को पेश नहीं किया था जब अदालत ने 2013 में आरक्षण नीति पर अपना फैसला सुनाया था.
.