घर बचाने के लिए कबूल है इस्लाम धर्म
रामपुरः रामपुर में लगभग 800 दलितों ने बाबा साहेब भीम राव अबेंडकर की जयंती पर मुसलमान धर्म कबूल कर लिया. हालाकि सुरक्षा व्यवस्था के कारण किसी मौलवी को इस बस्ती में जाने की इजाजत नहीं दी गयी तो सभी ने टोपी पहनकर साकेंतिक रूप में धर्म कबूल कर लिया. इस घटना के बाद विश्व हिन्दू […]
रामपुरः रामपुर में लगभग 800 दलितों ने बाबा साहेब भीम राव अबेंडकर की जयंती पर मुसलमान धर्म कबूल कर लिया. हालाकि सुरक्षा व्यवस्था के कारण किसी मौलवी को इस बस्ती में जाने की इजाजत नहीं दी गयी तो सभी ने टोपी पहनकर साकेंतिक रूप में धर्म कबूल कर लिया. इस घटना के बाद विश्व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने कैबिनेट मंत्री आजम खां पर आरोप लगाया कि वह रामपुर को पाकिस्तान बनाना चाहते है. उन्होंने आजम को धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी कि अगर धर्म परिवर्तन हुआ तो वह ईट से ईट बजा देंगी.
साध्वी ने उक्त बातें रामपुर में मंगलवार को कही. उन्होंने कल रामपुर में जमकर हंगामा किया जब वह रामपुर पहुंची तो पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किये. गांधी समाधि पर बड़ी तादात में साध्वी के समर्थकों का जमावड़ा भी था.
यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया जब कुछ लोगों के घर रामपुर के तोपखाना इलाके में बन रहे शॉपिंग मॉल तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण के दौरान निशाने पर लिए गये. इन घरों को ढाहने की तैयारी की जाने लगी . नगर निगम के अधिकारियों ने कुछ घरों की पहचान की और उस पर लाल निशान लगाये. जिनके घरो पर खतरा है उन्होंने यह तर्क दिया कि मुसलानों की बस्तियों में संकरी सड़के होती है इसके चौड़ीकरण की आवश्यकता नहीं है. संभव है कि उनके इस्लाम धर्म कबूल करने से उनके घर बच जाएं. इन परिवारों ने एक हफ्ते पहले ही यह कहा था कि उनके पास यह आखिरी रास्ता है.
कैबिनेट मंत्री आजम खां पर आरोप है कि यह धर्म परिवर्तन उनके सह पर लगाया गया है. मकानों पर लाल निशान नगर पालिका के ड्राफ्ट्समैन सिब्ते नबी की मौजूदगी में लगाए गए. वह आजम खां के बेहद करीबी है. उन्होंने कहा कि अगर इस्लाम धर्म अपना लिया गया तो उनका घर बच जायेगा.
वाल्मिकी समाज के लोगों का कहना है कि हम अपना घर बचाना चाहता है. हमें अपना घर बचाने का यह रास्ता दिखाय गया है. हमें पहले भी यह कहा गया था कि आपका घर नहीं टूटेगा लेकिन अब हमें सिब्ते साहेब की बात पर भरोसा है.