रामपुर धर्मांतरण मुद्दे पर नाम घसीटे जाने से आहत आजम खान ने देश छोड़ने की धमकी दी

रामपुर : रामपुर में लगभग 800 दलितों ने बाबा साहेब भीम राव अबेंडकर की जयंती पर इस्लाम धर्म कबूल कर लिया. हालाकि सुरक्षा व्यवस्था के कारण किसी मौलवी को इस बस्ती में जाने की इजाजत नहीं दी गयी तो सभी ने टोपी पहनकर सांकेतिक रूप में धर्म कबूल कर लिया. इस घटना के बाद विश्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 10:25 AM

रामपुर : रामपुर में लगभग 800 दलितों ने बाबा साहेब भीम राव अबेंडकर की जयंती पर इस्लाम धर्म कबूल कर लिया. हालाकि सुरक्षा व्यवस्था के कारण किसी मौलवी को इस बस्ती में जाने की इजाजत नहीं दी गयी तो सभी ने टोपी पहनकर सांकेतिक रूप में धर्म कबूल कर लिया. इस घटना के बाद विश्व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने कैबिनेट मंत्री आजम खां पर आरोप लगाया कि वह रामपुर को पाकिस्तान बनाना चाहते है. उन्होंने आजम को धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी कि अगर धर्म परिवर्तन हुआ तो वह ईट से ईट बजा देंगी.

साध्वी ने उक्त बातें रामपुर में मंगलवार को कही. उन्होंने कल रामपुर में जम कर विरोध दर्जकिया. जब वह रामपुर पहुंची तो पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किये. गांधी समाधि पर बड़ी तादात में साध्वी के समर्थकों का जमावड़ा भी था.वहीं, रामपुर के डीएम रामचंद्र त्रिपाठी ने धर्मातरण से इनकार किया है. इस संबंध में आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है. वहीं, इस पूरे मुद्दे पर विवाद बढने के बाद आजम खान ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि अगर उन्हें कोई देश शरण देने को तैयार है तो वे भारत छोडने को तैयार हैं.

यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया जब कुछ लोगों के घर रामपुर के तोपखाना इलाके में बन रहे शॉपिंग मॉल तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण के दौरान निशाने पर लिए गये. इन घरों को ढाहने की तैयारी की जाने लगी . नगर निगम के अधिकारियों ने कुछ घरों की पहचान की और उस पर लाल निशान लगाये. जिनके घरो पर खतरा है उन्होंने यह तर्क दिया कि मुसलानों की बस्तियों में संकरी सड़के होती है इसके चौड़ीकरण की आवश्यकता नहीं है. संभव है कि उनके इस्लाम धर्म कबूल करने से उनके घर बच जाएं. इन परिवारों ने एक हफ्ते पहले ही यह कहा था कि उनके पास यह आखिरी रास्ता है.
कैबिनेट मंत्री आजम खां पर आरोप है कि यह धर्म परिवर्तन उनके शह पर और उनके लोगों द्वारा प्रेरित करने के कारण किया गया. मकानों पर लाल निशान नगर पालिका के ड्राफ्ट्स मैन सिब्ते नबी की मौजूदगी में लगाए गए. वह आजम खां के बेहद करीबी है. उन्होंने कहा कि अगर इस्लाम धर्म अपना लिया गया तो उनका घर बच जायेगा.
वाल्मीकिसमाज के लोगों का कहना है कि हम अपना घर बचाना चाहते हैं. हमें अपना घर बचाने का यह रास्ता दिखाय गया है. हमें पहले भी यह कहा गया था कि आपका घर नहीं टूटेगा लेकिन अब हमें सिब्ते साहेब की बात पर भरोसा है.
सांकेतिक रूप से इस्लाम कबूल करने वाले लोगों का कहना है कि सिब्ते साहब रामपुर के ताकतवार शख्स हैं, वही डीएम हैं, वही एसपी हैं और उनकी बात हम मानेंगे.
वहीं, आकाशवाणी की खबर के अनुसार, उत्तरप्रदेश के मंत्री आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ने कहा है कि इस्लाम स्वीकार कर लेने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि इससे उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिलेगी, क्योंकि सरकारी जमीन पर किसी समुदाय द्वारा किसी तरह का अतिक्रमण पूर्णत: अस्वीकार्य है.

Next Article

Exit mobile version