अहमदाबाद : गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के लापता होने के पोस्टर लगे देखे गये हैं. आडवाणी इस क्षेत्र के सांसद है. आडवाणी के ‘लापता’ वाले इन पोस्टरों में आम आदमी पार्टी का नाम लिखा हुआ है. वहीं आप ने इस तरह के पोस्टर लगाने से साफ इनकार किया है. आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के अमेठी में भी कांग्रेस उपाध्यक्ष को लेकर इस तरह के पोस्टर लगाये गये थे.
इस पोस्टर में हिंदी भाषा में लिखा गया है कि,’ गांधीनगर के सांसद लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ वर्षों से लापता हैं. गांधीनगर के निवासियों ने उन्हें शहर में लंबे समय से नहीं देखा. हम उनसे मिलना चाहते हैं और अपनी कुछ समस्याओं को उनके सामने रखना चाहते हैं. अगर वो किसी को गांधीनगर में दिखें तो कृपया हमें सूचित करें. आप-गांधीनगर…’
वहीं ‘आप’ के गुजरात ईकाई के सांसद सुखदेव पटेल का कहना है कि,’ यह हमारे काम करने को तरीका नहीं है. गांधीनगर के हमारे स्वंयसेवियों को मीडिया के माध्यम से इस बात का पता चला. यह काम भाजपा में ही शामिल वे लोग कर सकते हैं जो पार्टी के सामने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर नहीं कर सकते .’
वहीं भाजपा नेताओं ने साफ कहा है कि हमारी पार्टी से जुड़ा कोई भी व्यक्ति इस तरह को काम नहीं कर सकता.