श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने बुधवार को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी और पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया, ‘‘अब्दुल्ला के साथ मुलाकात के दौरान मुफ्ती सईद ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की.’’लंदन में किडनी प्रत्यारोपण के बाद विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला हाल ही में श्रीनगर लौटे हैं.