गिलानी की रैली : भाजपा ने जम्मू-कश्मीर सरकार से ‘तुरंत कार्रवाई’ करने को कहा

नयी दिल्ली : श्रीनगर में एक रैली में पाकिस्तानी झंडे लहराने और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने पर कडी प्रतिक्रिया जताते हुए भाजपा ने अपने सहयोगी पीडीपी से कहा कि मसर्रत आलम जैसे अलगाववादी नेताओं के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. पार्टी ने कहा कि कार्रवाई नहीं करने पर इसके ‘‘गंभीर परिणाम’’ होंगे. भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 8:26 AM

नयी दिल्ली : श्रीनगर में एक रैली में पाकिस्तानी झंडे लहराने और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने पर कडी प्रतिक्रिया जताते हुए भाजपा ने अपने सहयोगी पीडीपी से कहा कि मसर्रत आलम जैसे अलगाववादी नेताओं के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. पार्टी ने कहा कि कार्रवाई नहीं करने पर इसके ‘‘गंभीर परिणाम’’ होंगे.

भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, ‘‘यह अस्वीकार्य है. हम आलम एवं अन्य के खिलाफ त्वरित कार्रवाई किए जाने की मांग करते हैं जो आज की रैली में शामिल थे. इस पर नरमी नहीं बरती जानी चाहिए, यह स्पष्ट रुप से पथभ्रष्टता है और हम उम्मीद करते हैं कि पीडीपी कार्रवाई करेगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कार्रवाई नहीं की गई. अगर पीडीपी ने भाजपा और केंद्र के नोट का संज्ञान नहीं लिया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.’’ जम्मू-कश्मीर में भाजपा और पीडीपी की गठबंधन सरकार है और राव ने कहा कि सत्तारुढ गठबंधन का उद्देश्य राज्य में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाना है.

Next Article

Exit mobile version